¡Sorpréndeme!

मुजफ्फरपुर केमिकल ब्लास्ट का सच, जानिए धोखेबाज बीवी और पति की लाश के 8 टुकड़ों का राज | Muzaffarpur chemical blast

2021-09-21 17 Dailymotion

Muzaffarpur Chemical Blast: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है... यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी... उसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े करके उस पर रसायन डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की...लेकिन कमरे में ब्लास्ट हो गया....और उसकी पोल खुल गई और इलाके में कोहराम मच गया... पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी है।